उत्तरकाशी: विगत कई वर्षों से जनपद की पौराणिक और समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने के लिए कार्य कर रही अनघा माउंटेन एसोसिएशन की और से विगत दिसम्बर माह में मंगसीर की बग्वाल का आयोजन करने वाली ग्राम सभाओं सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों का सम्मान किया गया. साथ ही कहा कि जिस प्रकार से एसोसिएशन की पहल पर जनपद के करीब 25 गांव में एक साथ बग्वाल का आयोजन किया गया था, उसी क्रम को आगे बढाते हुए इस वर्ष भी मंगसीर की बग्वाल को एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जाएगा. ताकि इससे आने वाली पीढ़ी तक हमारी यह विरासत पहुंच सके.
गुरुवार को अनघा माउंटेन एसोसिएशन की और से जिला सभागार में मंगसीर की बग्वाल के ऐतिहासिक आयोजन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम सहित एसपी मणिकांत मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. संस्कृति के सवंर्धन के लिए मंगसीर की बग्वाल का आयोजन करने वाले 25 ग्राम सभाओं और ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को भी प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.