उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: मंगसीर की बग्वाल का आयोजन करने वाली ग्राम सभाएं हुई सम्मानित

उत्तरकाशी में मंगसीर बग्वाल का आयोजन करने वाली ग्राम सभाओं को सम्मानित किया गया.

Gram sabhas organizing Mangsir's Bagwal honored in Uttarkashi
मंगसीर की बग्वाल का आयोजन करने वाली ग्राम सभाएं हुई सम्मानित

By

Published : Feb 4, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 6:56 PM IST

उत्तरकाशी: विगत कई वर्षों से जनपद की पौराणिक और समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने के लिए कार्य कर रही अनघा माउंटेन एसोसिएशन की और से विगत दिसम्बर माह में मंगसीर की बग्वाल का आयोजन करने वाली ग्राम सभाओं सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों का सम्मान किया गया. साथ ही कहा कि जिस प्रकार से एसोसिएशन की पहल पर जनपद के करीब 25 गांव में एक साथ बग्वाल का आयोजन किया गया था, उसी क्रम को आगे बढाते हुए इस वर्ष भी मंगसीर की बग्वाल को एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जाएगा. ताकि इससे आने वाली पीढ़ी तक हमारी यह विरासत पहुंच सके.

मंगसीर की बग्वाल का आयोजन करने वाली ग्राम सभाएं हुई सम्मानित

गुरुवार को अनघा माउंटेन एसोसिएशन की और से जिला सभागार में मंगसीर की बग्वाल के ऐतिहासिक आयोजन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम सहित एसपी मणिकांत मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. संस्कृति के सवंर्धन के लिए मंगसीर की बग्वाल का आयोजन करने वाले 25 ग्राम सभाओं और ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को भी प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ें-हल्द्वानी में ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन

बता दें कि अनघा माउंटेन एसोसिएशन विगत 13 वर्षों से गढ़वाल के समृद्ध विरासत और संस्कृति मंगसीर की बग्वाल के सवंर्धन के लिए जिला मुख्यालय सहित मसूरी, दिल्ली सहित मुंबई में इसका आयोजन करता आ रहा है. विगत वर्ष 2020 में एसोसिएशन की और से कोरोना काल की महामारी के चलते 25 गांव को मंगसीर की बग्वाल के आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया. साथ ही सभी गांव से अपने गांव में ही बग्वाल के आयोजन का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव के बाद कई ऐसे गांव में मंगसीर का बग्वाल का आयोजन किया गया. जहां पर विगत कई वर्षों से मंगसीर की बग्वाल का आयोजन नहींं हुआ था.

Last Updated : Feb 4, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details