उत्तरकाशी: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) सोमवार को हर्षिल पहुंचे. तय कार्यक्रमानुसार राज्यपाल ने हर्षिल में दीपावली से पूर्व सेना एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों से मुलाकत की. इस दौरान राज्यपाल ने सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को रोशनी के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा देश सेवा सर्वोच्च सेवा है, हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमें उत्तराखंड देवभूमि एवं संतों की भूमि में सेवा करने का अवसर मिला है.
राज्यपाल ने कहा सभी सैनिक अपना कार्य अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं, जिस पर हम सभी को गर्व है. इस दौरान राज्यपाल ने गलवान घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा हमारे सैनिकों की अनेक वीरगाथाएं रही हैं, जो हमारे लिए आदर्श हैं. उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए हर्षिल एवं नेलांग घाटी के बारे में अपने अनुभव साझा किए.