उत्तरकाशी: एक तरफ तो उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्कूली शिक्षा को बेहतर करने के दावे करती है तो दूसरी ओर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ये हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड की 40 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग की जो तस्वीरे सामने आई हैं. वे अपना दर्द को खुद ही बयां कर रही हैं, जहां पढ़ने और पढ़ाने का मतलब जान जोखिम में डालना है.
राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड की ये बदहाल तस्वीर उस दौरा में आई है जब हम ऑनलाइन क्लासेस की बात कर रहे हैं और जहां हम स्कूलों को नई-नई तकनीक से जोड़ने की घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड की तस्वीरें सरकार के उन दावों को आईना दिखाने के काम कर रही है.
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि साल 2010 में राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड के नए भवन का निर्माण हुआ था. जिस पर करीब 80 लाख की धनराशि खर्च हुई थी, लेकिन छह साल में ही ये नव निर्मित बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो गई. ऐसे में पांच से छह गांवों के करीब 200 बच्चें मौत के साए में पढ़ने के मजबूर है. बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार स्कूल की मरम्मत के लिए शासन और प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं है. थक हार कर इस स्कूल को बचाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी आगे आई और उन्होंने स्कूलों की छतों को बचाने के लिए बरसाती (त्रिपाल) से ढकी. ताकि इस बिल्डिंग और थोड़े समय के लिए बचाया जा सके.