उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: बर्फ में फिसला वाहन, एक मासूम की मौत, 5 घायल

उत्तरकाशी में हुए एक हादसे में एक ढाई साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सड़क पर जमी बर्फ पर पाला गिरने से एक वाहन फिसलकर 30 मीटर गहरी खाई में गिर गया.

Uttarkashi Accident
Uttarkashi Accident

By

Published : Feb 7, 2021, 5:53 PM IST

उत्तरकाशी: दो दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद अब पहाड़ों में बर्फ के ऊपर पाला गिरने से बर्फीली सड़कें जानलेवा हो गई हैं. धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर राड़ी टॉप में एक मैक्स वाहन बर्फ में फिसलने के कारण खाई में जा गिरा, जिसमें एक ढाई वर्ष के मासूम की मौके पर मौत हो गई. तो वहीं, अन्य 5 लोग घायल हो गए.

30 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन.

सूचना मिलने पर बड़कोट से पुलिस सहित 108 ने मौके पर पहुंच कर घायलों को खाई से रेस्क्यू कर पीएचसी बड़कोट उपचार के लिए पहुंचाया गया है. जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर राड़ी टॉप में मैक्स वाहन का ब्रेक नहीं लग पाया, जिस कारण वाहन करीब 30 मीटर खाई में जा गिरा.

बर्फ में वाहन फिसलने से मासूम की मौत.

पढ़ें- चमोली आपदा को देखते हुए रोका गया टिहरी बांध का पानी, बिजली उत्पादन बंद

घटना में एक ढाई वर्ष की मासूम की मौत हो गई. तो वहीं, मासूम की मां गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलने पर पुलिस और 108 में शव और घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

मृतक

  1. अनुप्रिया पुत्री आनोद सिंह (ढाई वर्ष), निवासी भंकोली, उत्तरकाशी.

घायल

  1. विनीतापत्नी पदम् सिंह रमोला, उम्र 36 वर्ष निवासी ज्ञानशू.
  2. प्रियंकानिवासी आनोद सिंह, उम्र 29 वर्ष निवासी भंकोली.
  3. भजन सिंह पुत्र लाल सिंह, उम्र 50 वर्ष निवासी भराणगांव.
  4. सीता देवी पत्नी अमर सिंह, उम्र 62 वर्ष निवासी साड़ा.
  5. सुनील चौहान पुत्र विक्रम सिंह, उम्र 31 वर्ष निवासी ज्ञानशू. (चालक)

ABOUT THE AUTHOR

...view details