ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: अचानक सड़क पर गाड़ियां रोकने लगी स्कूली छात्राएं, जानिए क्यों? - यातायात नियम जागरुकता

उत्तरकाशी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सड़क पर उतरकर लोगों को ट्रैफिक नियमों की प्रति लोगों को जागरूक किया.

student police cadet
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:55 PM IST

उत्तरकाशीः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं अचानक नगर के मुख्य सड़क पर पहुंची. जहां पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को रोकने लगी. साथ ही उन्हें हेलमेट से सेफ्टी की जानकारी देने लगी. इतना ही नहीं बिना सीट बेल्ट बांधे ड्राइविंग कर रहे वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात की जानकारी दी. इस नजारे को देख हर कोई अचंबित हो गया, छात्राएं क्यों एक साथ सड़क पर उतर कर लोगों को यातायात की जानकारी दे रहीं हैं?

दरअसल, छात्राएं केंद्र सरकार की ओर से संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रहीं थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बताया कि अब केंद्र सरकार की ओर से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ट्रैफिक नियम की जानकारियां देती छात्राएं.

ये भी पढ़ेंःलोहाघाट: महिला सुरक्षा को लेकर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन, छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

वहीं, इस दौरान कई वाहन चालक छात्राओं से बहस करते हुए भी नजर आए, लेकिन इसके बावजूद भी छात्राओं ने सभी वाहन चालकों को शालीनता के साथ यातयात के नियमों की जानकारी दी. साथ ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.

सीओ कमल सिंह पंवार ने बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट नाम से यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. इसके तहत उत्तरकाशी में भी छात्राओं के साथ मिलकर इस अभियान को चलाया गया है. साथ ही पूरे जिले में थानावार इस अभियान को चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details