उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: होम डिलीवरी के दावे हुए फेल, भीड़भाड़ के बीच सड़क पर बांटे जा रहे गैस सिलेंडर

उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने दावा किया था कि सामाजिक दूरी को कायम रखे जाने के लिए रसोई गैस की होम डिलीवरी की जाएगी. लेकिन, गुरुवार को लोगों को भारी भीड़ के बीच सिलेंडर बांटा गया.

उत्तरकाशी में कोरोना वायरस
उत्तरकाशी में कोरोना वायरस

By

Published : Mar 26, 2020, 6:15 PM IST

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी लॉकडाउन के बीच उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने दावा किया था कि सामाजिक दूरी को कायम रखे जाने के लिए रसोई गैस की होम डिलीवरी की जाएगी. लेकिन, धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा है. सोशल डिस्टेंस तो दूर की बात, रसाई गैस के वितरण के दौरान नगरपालिका के गंगोरी क्षेत्र में भारी भीड़ देखने को मिली.

बता दें कि गुरुवार सुबह नगरपालिका बाड़ाहाट के वार्ड नम्बर एक गंगोरी में रसोई गैस सिलेंडर का ट्रक पहुंचा. जिसकी सूचना मिलते ही गंगोरी चौक पर अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंस की परवाह किए बिना रसोई गैस पाने की होड़ में लग गए. जबकी, हर किसी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस को लागू किया गया है. जिससे कि एक स्थान पर अधिक लोग एकत्रित न हो सकें. लेकिन, गैस एजेंसियों की लापरवाही के चलते इस प्रकार की भीड़ बड़ा खतरा को न्योता दे रही है.

ये भी पढ़ें:भारत में कोरोना : कुल 606 संक्रमित और 10 की मौत, 42 लोगों को अस्पताल से छुट्टी

वहीं, प्रशासन द्वारा गैस एजेंसियों को निर्देशित किया गया था कि रसोई गैस सिलेंडरों की होंम डिलीवरी कराई जाएगी. लेकिन, रसोई इंडियन गैस एजेंसी ने बड़ी लापरवाही दिखाते हुए भारी भीड़ के बीच लाइन में रसोई गैस बांटी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details