उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा की तैयारियों को देखने उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने सोमवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा की गई चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर की. गढ़वाल कमिश्नर ने दोबाटा में वेरिफिकेशन एवं स्क्रीनिंग केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र में संचार व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा की वेरिफिकेशन केंद्र में 100 मीटर की परिधि पर संचार सेवाएं क्रियाशील रखी जाए. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल हेतु वाटर एटीएम एवं पेयजल संयोजन के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने छटांगा में भूस्खलन जोन के पास पैचवर्क पूरा करने के साथ ही चिन्हित भूस्खलन जोन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही बरसात में सड़क मार्ग कतई बाधित न हो, इस हेतु पर्याप्त मजदूर एवं मशीनरी तैनात रखने को कहा गया है. किसाला में मोटर पुल की धीमी प्रगति को देखते हुए कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश देते हुए मई तक कार्य पूर्ण करने को कहा है. गढ़वाल आयुक्त ने कुथनोर में निर्माणाधीन मोटर पुल को इस माह के अंत तक चालू करने के निर्देश दिए हैं.
पालीगाड़ में निर्माणाधीन शौचालय के कार्यों में तेजी लाते हुए पेयजल संयोजन के निर्देश संबंधित विभागों को दिए. कमिश्नर ने एनएच को यात्रा से पूर्व राणाचट्टी के पास सड़क का समतलीकरण एवं गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने सड़क समतलीकरण को लेकर दिन-रात दो शिफ्टों में कार्य करने के सख्त निर्देश एनएच को दिए. उन्होंने सभी पैच कार्य तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.