उत्तरकाशी: राज्य की सबसे बड़ी स्योरी फल पट्टी में इन दिनों सेब के पेड़ की पत्तियां फल लगने से पहले ही झड़ने लगी हैं. जिसके कारण बागवानों के चेहरे पर परेशानी की लकीरें खींचनी शुरू हो गई हैं. बागवानों की कहना है अगर जिला उद्यान विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र ने जल्द ही इस बीमारी का उपचार नहीं किया तो उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ेगा.
जनपद के नौगांव विकासखण्ड में स्थित स्योरी फल पट्टी में हर साल जनपद के 20 हजार मीट्रिक टन सेब उत्पादन का करीब 4000 मीट्रिक टन सेब होता है. मगर इन दिनों यहां सेब के पेड़ों की पत्तियां फल लगने से पहले ही झड़ने लगी हैं. जिसके कारण बागवान परेशान हैं. बागवानों का कहना है अब तक सेब के पेड़ों पर फल लगने शुरू हो जाते हैं और पत्तियां फल को बड़ा करने में उसका भोजन बनाती हैं, मगर पत्तियों के झड़ जाने से पेड़ पर फल नहीं लग पा रहे हैं.
पढ़ें-यह भी पढ़ें- चीन की पैंतरेबाजी, गलवान घाटी को बताया अपना क्षेत्र