उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी की बायोपिक शूटिंग के बाद हर्षिल को कर गए बदसूरत, स्थानीय और व्यापारी परेशान - उतरकाशी न्यूज

पर्यटक स्थल हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक शूटिंग के बाद हर्षिल को कर गए बदसूरत. मुख्य चौराहे के आसपास कूड़े के ढेर पसरे हुए हैं. जिन्हें मवेशी खाते हुए नजर आए. साथ ही सड़कों पर पानी की बोतलें और प्लास्टिक का अंबार देखने को मिला.

फिल्म की शूटिंग के बाद हर्षिल में कचरा

By

Published : Mar 11, 2019, 5:47 PM IST

उत्तरकाशीः पर्यटक स्थल हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक की शूटिंग पूरी हो गई है. रविवार को सिने अभिनेता विवेक ओबेरॉय समेत उनके पिता सुरेश ओबरॉय ने निर्देशक ओमंग कुमार के निर्देशन में हर्षिल में शूटिंग पूरी की, लेकिन शूटिंग टीम यहां पर कूड़े के ढेर छोड़ गए. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इन दिनों ऑफ सीजन चल रहा है, ऐसे में कोई सफाई व्यवस्था नहीं है. जिससे यहां पर कूड़ा मुसीबत बन रहा है.


गौर हो कि निर्देशक ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म के कुछ सीन उत्तराखंड की वादियों में फिल्माए जा रहे है. इसी क्रम में फिल्म की टीम ने पर्यटक स्थल हर्षिल में भी शूट किए. इस दौरान अभिनेता विवेक ओबेरॉय समेत उनके पिता सुरेश ओबरॉय ने रविवार को हर्षिल में शूटिंग पूरी की. यहां पर तीन दिन तक फिल्म की शूटिंग की गई, लेकिन पर्यटन स्थल की सफाई का ध्यान शूटिंग टीम नहीं रख पाई. मुख्य चौराहे के आसपास कूड़े के ढेर पसरे हुए हैं. जिन्हें मवेशी खाते हुए नजर आए. साथ ही सड़कों पर पानी की बोतलें और प्लास्टिक का अंबार देखने को मिला.

जानकारी देते स्थानीय व्यापारी.


स्थानीय व्यापारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि इनदिनों यात्रा सीजन नहीं होने की वजह से हर्षिल में कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता है. ऐसे में स्थानीय लोगों को कूड़ा साफ करना पड़ता है. शूटिंग टीम को पर्यटक स्थल में कूड़ा फैलाना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details