उत्तरकाशी: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क को बुधवार से पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खोल दिया गया है. गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पार्क को सैलानियों और साहसिक गतिविधियों के लिए खोल दिया गया है. कोरोनाकाल में जो पार्क प्रशासन को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की उम्मीद अब पार्क के खुलने के बाद से जगी है.
कोरोना की वजह से पिछले साल भी गंगोत्री नेशनल पार्क में सभी तरह की गतिविधियां बंद कर दी गई थीं. इस साल भी जब 1 अप्रैल को पार्क के गेट खुले तो कोरोना ने वापस से अपने पैर पसारे. जिसके बाद पार्क को फिर से बंद करने का निर्णय लिया गया. वहीं, पार्क के उपनिदेशक आरएन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को गंगोत्री नेशनल पार्क को सैलानियों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, जिससे पर्यटन और ट्रैकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों ने इसका स्वागत किया है. ऐसे में अब उन्हें कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई करने में काफी मदद मिलेगी.