उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गरतांग गली पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, हर गतिविधि पर रहेगी नजर - Uttarkashi Gadtang Gali

गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन द्वारा गरतांग गली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है. वहीं, पार्क प्रशासन का कहना है कि इसके लिए बजट भी उपलब्ध हो चुका है.

Uttarkashi Gadtang Gali
गड़तांग गली पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे.

By

Published : Oct 2, 2021, 7:02 AM IST

उत्तरकाशी: करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में शुमार गरतांग गली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है. गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन की ओर से गरतांग गली की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाने के लिए पत्र लिखा गया है. जिस पर पार्क प्रशासन का कहना है कि इसके लिए बजट भी उपलब्ध हो चुका है. वहीं, गरतांग गली में CCTV कैमरे लगने से पर्यटकों को सुरक्षा के साथ ही इस धरोहर के संरक्षण के लिए उपयोगी साबित होगा. साथ ही पार्क प्रशासन गोमुख में भी CCTV लगाने की योजना तैयार कर रहा है.

गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप पंवार का कहना है कि पार्क प्रशासन गरतांग गली में CCTV कैमरे लगाने की पूरी तैयारी कर चुका है. गरतांग गली से दो किमी पहले लंका के समीप गरतांग गली जाने के लिए मुख्य गेट का निर्माण किया गया है. जहां पर वनकर्मी गरतांग गली जाने वाले पर्यटकों के पास और उनकी एंट्री कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरतांग गली के मुख्य गेट सहित सीढ़ियों पर दो से तीन CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जो पर्यटकों की सुरक्षा के साथ ही पूर्व में गरतांग गली को बदरंग करने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रहेगी.

पढ़ें-शुक्रवार को 2086 श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन, कुल आंकड़ा पहुंचा 31 हजार के पार

गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडे का कहना है कि गरतांग गली में CCTV कैमरे लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है. साथ ही गंगा के उद्गम स्थान गोमुख के 500 मीटर के दायरे में CCTV कैमरे लगाने की योजना पार्क प्रशासन तैयार कर रहा है. इसके लिए जल्द ही तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी. पांडे ने कहा कि अगर गोमुख में CCTV कैमरे लगाने की योजना सफल होती है, तो इससे गोमुख में बढ़ रहे मानवीय गतिविधियों पर नजर बनी रहेगी.

पढ़ें-ऐतिहासिक गरतांग गली को बदरंग कर रहे 'बिगडै़ल' पर्यटक, महाराज ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

गौरतलब है गरतांग गली को बीती 18 अगस्त को प्रशासन ने पुनर्निर्माण के बाद पर्यटकों के लिए खोल दी था, जिसके बाद लगातार हर दिन स्थानीय लोग और पर्यटक गरतांग गली के दीदार के उमड़ रहे हैं. वहीं, गरतांग गली के खुलने के कुछ दिनों के भीतर ही कुछ लोगों ने इसकी लकड़ी की रेलिंग को बदरंग करना शुरू कर दिया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐतिहासिक गरतांग गली की सीढ़ियों को बदरंग करने के मामले का संज्ञान लिया गया. इसके बाद महाराज ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से बात कर गरतांग गली को बदरंग करने वाले लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए. साथ ही गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details