उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ - Svanidhi Festival organized

कोरोना संकट के दौर में जब देशभर में लॉकडाउन लगाया गया, उस समय निम्न आय वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए पीएम मोदी ने 1 जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की. इसे लेकर ही आज रामलीला मैदान में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया.

Gangotri MLA Suresh Chauhan inaugurated the Svanidhi Mahotsav
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ

By

Published : Jul 27, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 8:16 PM IST

उत्तरकाशी: नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रामलीला मैदान में स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कोविडकाल में नगर क्षेत्र में छोटा व्यवसाय करने वाले रेहड़ी, ठेली वालों का व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया था, जिससे उनका आजीविका का संकट खड़ा हो गया था. छोटे व्यवसाइयों के जीवन यापन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वनिधि योजना लागू की.

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा देश आजादी का 75वीं वर्षगाठं मना रहा है. कोविडकाल में देश में कोविड जैसी महामारी ने व्यवसाय करने वाले कारोबारियों एवं आम आदमी के जीवन को प्रभावित किया. जिसमें रेहड़ी, ठेली वाले छोटे व्यवसाय करने वाले लोग भी शामिल थे. जिनका रोजगार ठप हो गया. सरकार ने छोटे व्यवसायों की चिंता करते हुए मिशन मोड पर स्वनिधि योजना से लोगों को पुनः रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया. इस योजना के आने से लोग लाभान्वित हुए हैं.

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ

पढे़ं-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और टीबी मुक्त राज्य बनाने के लिए चलाया जाएगा अभियान

इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वनिधि योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला. साथ ही जिन लाभार्थियों को बैंक से ऋण लेने में कोई परेशानी आ रही है उनकी हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया. साथ ही स्वनिधि योजना को उचित तरीके से अनुश्रवण करने का भी आश्वासन दिया. जिलाधिकारी ने कहा आजादी के पर्व को उत्साह के साथ मनाए. उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि अपने घरों में लगाएं गए तिरंगे को 15 अगस्त के बाद ससम्मान निकालकर सुरक्षित रखें.

क्या है स्वनिधि योजना: भारत सरकार की इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और खोमचे वाले को बिना किसी जमानत के बैंक से सस्ता कर्ज दिया जाता है, जिसके ब्याज पर सब्सिडी मिलती है. पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत रेहड़ी पटरी पर सामान बेचने वाले या अन्य छोटा-मोटा काम करने वाले लोग बैंक से 10,000 रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं.

Last Updated : Jul 27, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details