उत्तरकाशी: नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रामलीला मैदान में स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कोविडकाल में नगर क्षेत्र में छोटा व्यवसाय करने वाले रेहड़ी, ठेली वालों का व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया था, जिससे उनका आजीविका का संकट खड़ा हो गया था. छोटे व्यवसाइयों के जीवन यापन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वनिधि योजना लागू की.
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा देश आजादी का 75वीं वर्षगाठं मना रहा है. कोविडकाल में देश में कोविड जैसी महामारी ने व्यवसाय करने वाले कारोबारियों एवं आम आदमी के जीवन को प्रभावित किया. जिसमें रेहड़ी, ठेली वाले छोटे व्यवसाय करने वाले लोग भी शामिल थे. जिनका रोजगार ठप हो गया. सरकार ने छोटे व्यवसायों की चिंता करते हुए मिशन मोड पर स्वनिधि योजना से लोगों को पुनः रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया. इस योजना के आने से लोग लाभान्वित हुए हैं.