उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेलांग बॉर्डर पर 10 करोड़ की लागत से बना पागल नाला पुल, गंगोत्री विधायक ने किया शुभारंभ - Nelong Border Pagal Nala Bridge

नेलांग बॉर्डर पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पागल नाला पुल का शुभारंभ (Pagal Nala Bridge inaugurated) कर दिया गया है. 65 मीटर लंबे इस पुल को 10 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

Etv Bharat
नेलांग बॉर्डर पर 10 करोड़ की लागत से बना पागल नाला पुल

By

Published : Oct 28, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 4:59 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद उत्तरकाशी में नेलांग बॉर्डर (Nelong Border in Uttarkashi) पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पागल नाला का शुभारंभ (Pagal Nala Bridge inaugurated) कर दिया गया है. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान (Gangotri MLA Suresh Chauhan) ने 10 करोड़ की लागत से बने इस पुल का शुभारंभ किया. पागल नाला पुल का निर्माण बीआरओ ने किया है. जिसे आज गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने सेना को समर्पित किया.

वहीं, पागल नाला पुल शुभारंभ के दौरान सेना, बीआरओ, आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद रहे. इस पुल की लंबाई 65 मीटर है. इस पुल के बनने से बॉर्डर का सफर आसान होगा. हालांकि, अभी 4 पुलों का बनना बाकी है. जिस पर तेजी से काम चल रहा है.

नेलांग बॉर्डर पर 10 करोड़ की लागत से बना पागल नाला पुल

पढे़ं-कूड़ा निस्तारण के लिए धनराशि स्वीकृत फिर भी पसरी गंदगी, मंत्री ने नगर आयुक्त को किया तलब

बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह 9:45 बजे वर्चुअल माध्यम से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से निर्मित 75 परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किये. उन्हीं में से एक नेलांग बॉर्डर पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह पुल सेना को समर्पित किया गया है. इस मौके पर गंगोत्री विधायक ने सेना, आईटीबीपी, बीआरओ के अधिकारी और जवानों के बधाई देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का आभार जताया.

Last Updated : Oct 28, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details