उत्तरकाशी: जनपद उत्तरकाशी में नेलांग बॉर्डर (Nelong Border in Uttarkashi) पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पागल नाला का शुभारंभ (Pagal Nala Bridge inaugurated) कर दिया गया है. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान (Gangotri MLA Suresh Chauhan) ने 10 करोड़ की लागत से बने इस पुल का शुभारंभ किया. पागल नाला पुल का निर्माण बीआरओ ने किया है. जिसे आज गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने सेना को समर्पित किया.
वहीं, पागल नाला पुल शुभारंभ के दौरान सेना, बीआरओ, आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद रहे. इस पुल की लंबाई 65 मीटर है. इस पुल के बनने से बॉर्डर का सफर आसान होगा. हालांकि, अभी 4 पुलों का बनना बाकी है. जिस पर तेजी से काम चल रहा है.