उत्तरकाशीः गंगोत्री विधानसभा के दिवंगत बीजेपी विधायक गोपाल रावत पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार केदार घाट पर हुआ. सरल और सपष्टवादी छवि के अपने नेता को अंतिम विदाई देने के लिए भारी बारिश के बीच लोगों का हुजूम उमड़ा. दिवंगत विधायक गोपाल रावत को पार्टी झंडे के साथ विदा किया गया. वहीं, गंगोत्री विधानसभा के साथ जिले के लोगों ने एक युग के अंत को नम आंखों के साथ विदा किया.
गंगोत्री विधानसभा विधायक गोपाल रावत का बीती गुरुवार दोपहर को देहरादून स्थित गोविंद अस्पताल में निधन हो गया था. विधायक गोपाल रावत बीते 4 महीने से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. देर रात गोपाल रावत का शव उत्तरकाशी उनके आवास पर पहुंचा तो शुक्रवार सुबह अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए बारिश के बीच लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उनके आवास से केदारघाट तक दिवंगत विधायक गोपाल रावत की पार्थिव शव की यात्रा पार्टी झंडे के साथ निकाली गई.