उत्तरकाशी: आगामी 15 सितम्बर से 22 सितम्बर के बीच उत्तरकाशी जिले में चुंगी बड़ेथी के पास गंगोत्री हाईवे एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा. इस दौरान ट्रैफिक को मनेरा बाईपास की ओर डायवर्ट किया गया है. निर्माणाधीन ओपन टनल के काम के चलते गंगोत्री हाईवे को बंद किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि इस एक सप्ताह में ओपन टनल का स्लैब डाला जाएगा. जिसके चलते निर्माण कार्यदायी संस्था ने 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक का समय मांगा है. इसीलिए उत्तरकाशी जिले में चुंगी बड़ेथी के पास एक हफ्ते के लिए गंगोत्री हाईवे को बंद किया गया है.
पढ़ें-रानीपोखरी पुल हादसा: बड़े वाहनों के लिए खुला वैकल्पिक मार्ग, DM-SSP ने किया निरीक्षण
बता दें कि गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास आल वेदर रोड निर्माण के कारण कुछ लैंडस्लाइड जोन सक्रिय हो गए हैं, जिनका 28 करोड़ रुपए की लागत से ट्रीटमेंट किया था. लेकिन उसके बाद भी इलाके में लगातार लैंडस्लाइड हो रहा था. हालांकि अब कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल की ओर से 28 करोड़ की लगता से करीब 310 मीटर लंबी ओपन टनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसके पिलर निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है.
आपदा प्रबधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि आगामी बुधवार 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक निर्माणाधीन ओपन टनल पर स्लैब निर्माण का कार्य होना है, जिसके लिए कार्यदायी संस्था ने एक सप्ताह का समय मांगा है. साथ ही सुरक्षा को देखते हुए वाहनों की आवाजाही ओपन टनल के बीच से 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक पूर्ण बन्द रहेगी. साथ ही ट्रैफिक मनेरा बाईपास से सुचारू रहेगा. वहीं मनेरा बाईपास पर सक्रिय लैंडस्लाइड जोन पर जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.