उत्तरकाशीःबीते सोमवार सुबह सुनगड़ के समीप चट्टानें टूटने के कारण बंद हुआ गंगोत्री हाईवे 39 घंटे बाद यातायात के लिए खुल गया है. गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ की 10 मशीनें और 20 मजदूर पिछले 35 घंटे से जद्दोजहद में लगे हुए थे.
बता दें कि बीती सोमवार सुबह करीब 5 बजे गंगोत्री हाईवे बंद हो गया था. सुनगड़ के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें टूटने से भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा सहित गंगोत्री, हर्षिल और भटवाड़ी विकासखंड के करीब 11 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया था. इसी के मद्देनजर सोमवार देर रात मार्ग बंद होने के कारण फंसी गर्भवती को SDRF की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया था.