उत्तरकाशी: सोमवार को जनपद में हुई बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की के सात नालों में मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई थी. आज शाम 27 घंटे की मशक्कत के बाद बीआरओ ने आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया. जहां से करीब 150 वाहनों को छोड़ा गया है.
वहीं, लंका से गंगोत्री के बीच पेड़ और बोल्डर आने के कारण गंगोत्री हाईवे बाधित रहा. SDRF और हर्षिल पुलिस ने दोपहर में इस मार्ग पर यातायात बहाल करवाया. बता दें कि बीते सोमवार को मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की के सात नाले में आए उफान से मलबा सड़क पर आ गया. जिससे सड़क बंद हो गई.
27 घंटे बाद खुला गंगोत्री हाईवे ये भी पढ़ें:कोसी नदी में फंसे 25 लोगों को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंची और करीब 27 घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर वाहनों की अवाजाही को सुचारू किया. पुलिस ने सुक्की में फंसे लगभग 150 वाहनों को वहां से निकाला. वहीं, लंका और गंगोत्री धाम के बीच में सुबह एक पेड़ गिरने से आवाजाही बाधित हो गई थी.
जिसे गंगोत्री SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत से कटर से काटकर सड़क से हटाया. इसके साथ ही हर्षिल थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में लंका और गंगोत्री में सड़क पर गिरे बोल्डरों को हटाकर आवाजाही को सुचारू करवाया.