उत्तरकाशी:गंगोत्री हाइवे सुनगर के समीप 30 घंटे बाद खोल दिया गया है. बीआरओ ने अब गंगोत्री धाम और हर्षिल घाटी के लिए सुनगर में गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू करवा दी है. गंगोत्री हाईवे पर गुरुवार को हुए भूस्खलन के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन को हाईवे खोलने के लिए 30 घटें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि सुनगर के समीप बड़े -बड़े बोल्डर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था.
गुरुवार सुबह गंगोत्री हाईवे पर सुनगर के समीप रिडा नामे तोक में भारी भूस्खलन के चलते गंगोत्री हाईवे बंद हो गया था. जिस कारण हर्षिल घाटी सहित गंगोत्री धाम का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया था. मार्ग बंद होने की सूचना पर पहुंची बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंची और 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू करवाई.