उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुराने धरासू के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर, फिर बाधित हुआ गंगोत्री हाईवे - गंगोत्री हाईवे बंद

पुराना धरासू थाने के पास गंगोत्री हाईवे पर भारी मलबा आया है. यहां बोल्डर गिरने के कारण कारण सड़क एक बार फिर से बंद हो गई है.

Gangotri Highway
बाधित हुआ गंगोत्री हाईवे

By

Published : Jul 19, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 7:11 PM IST

बाधित हुआ गंगोत्री हाईवे

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी औपर मैदानी इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया है. बुधवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली. उत्तरकाशी में शाम को खुले मौसम के बीच पुराना धरासू थाने के समीप गंगोत्री हाईवे पर भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण सड़क बंद हो गई. सूचना मिलने पर बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंची. लगातार पत्थर आने के कारण हाईवे खोलने में परेशानी हो रही है.

बुधवार सुबह से ही गंगोत्री हाईवे के बंद और खुलने का सिलसिला जारी रहा. बंदरकोट के समीप देर रात्री में गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण बुधवार सुबह लोगों को सड़क खुलने के लिए चार घंटे इंतजार करना पड़ा. बीआरओ की मशीनरी के देरी से पहुंचने पर डुंडा और बरसाली आदि क्षेत्रों में जाने वाले शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में देरी हुई. वहीं दूसरी ओर मनेरी के समीप भी गंगोत्री हाईवे मलबा आने के कारण करीब तीन घंटे बंद रहा. जिसे बीआरओ ने आवाजाही के लिए सुचारू करवाया.

पढ़ें-भविष्य संवारने के लिए उफनते गदेरे को पार कर स्कूल जा रहे छात्र-छात्राएं, देखें खौफनाक वीडियो

मौसम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन बुधवार शाम साफ मौसम के बीच पुराना धरासू थाने के समीप हुए भूस्खलन के स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. यमुनोत्री हाईवे भी झर्झर गाड़ और रानाचट्टी के समीप करीब चार घंटे बंद रहा. जिसे एनएच ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला. इसके साथ ही उत्तरकाशी-लंबगांव-तिलवाड़ा मोटर मार्ग भी करीब चार घंटे बंद रहा.

पढ़ें-बारिश-भूस्खलन से केदारनाथ NH की स्थिति बदहाल, गुप्तकाशी में बहा हाईवे का बड़ा हिस्सा

बता दें प्रदेश में 18 से 21 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट है. इस दौरान सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी से इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details