उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 घंटे बाद नगुण के पास आवाजाही के लिए खुला गंगोत्री हाईवे, पहाड़ी से अभी भी गिर रहे बोल्डर - Gangotri Highway closed

उत्तरकाशी जनपद में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर जगह-जगह मलबा आना शुरू हो गया है, जिससे नगुण के पास हाईवे बंद हो गया था. BRO ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते को खोल दिया है.

Gangotri highway closed
Gangotri highway closed

By

Published : Aug 20, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 1:41 PM IST

उत्तरकाशी:जनपद में सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मलबा आने के कारण गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद हो गया था, जिसे बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया है. लेकिन लगातार आ रहा मलबा और बोल्डर परेशानी का सबब बन रहे हैं. इसी बीच पहाड़ी से अचानक बोल्डर आने से जेसीबी मशीन बाल-बाल बच गई.

जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे सोनगाड़ के समीप मलबा आने के कारण बंद हो गया था लेकिन बीआरओ की टीम ने सुबह 9 बजे तक इसे आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया था. वहीं, नगुण के समीप हाईवे करीब 6 घंटे से बंद रहा, हालांकि अब इस मार्ग को भी खोल दिया है.

मलबा आने से गंगोत्री हाईवे नगुण में बंद.

पढ़ें-उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश की आशंका, ORANGE अलर्ट जारी

इस बीच गंगोत्री हाईवे को खोलने में जुटी जेसीबी और चालक उस समय बाल-बाल बच गए, जब अचानक पहाड़ी से बोल्डर आने से शुरू हो गए. बोल्डर आते ही जेसीबी चालक ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई.

Last Updated : Aug 20, 2021, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details