उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: 13 घटों से बंद पड़ा गंगोत्री हाईवे, चीन सीमा से जिला मुख्यालय का संपर्क कटा

उत्तराखंड में अभी कई ऐसे मार्ग है, जो भूस्खलन की वजह से बंद पड़े हैं. जिन्हें खोलने में प्रशासन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

By

Published : Aug 11, 2020, 9:19 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पिछले 13 घटों से तीन अलग-अलग जगहों पर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद पड़ा हुआ है, जिसे प्रशासन खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारी बारिश के कारण लगातार पहाड़ से मलबा गिर रहा है.

गंगोत्री हाईवे बंद होने से गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय चीन सीमा का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है. इसके अलावा उपला टकनौर क्षेत्र के करीब 15 गांवों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप हो गई है.

पढ़ें-पिथौरागढ़: हरदा ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों का बांटा दर्द

स्थानीय निवासी राजेश रावत ने बताया कि थिरांग के पास बीआरओ की दो मशीनों से गंगोत्री हाईवे को खोलने का प्रयास कर रही है. साथ ही डबरानी और रीडा नाम तोक में भी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है. जनपद के ऊंचाई वाले इलाके भटवाड़ी में अभी भी रुक-रुक बारिश हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details