उत्तरकाशी: जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार दोपहर बाद से लगातार बर्फबारी जारी है. वहीं, फरवरी माह की इस बर्फबारी से हर्षिल घाटी सहित बड़कोट और मोरी के ऊंचाई वाले गांवों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे, सुक्की टॉप के पास बन्द हो गया है. जिससे हर्षिल घाटी के सात गांवों सहित गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप और जसपुर के बीच बन्द हो गया था. उसके बाद दोपहर में बीआरओ की मशीनरी ने हाईवे पर आवाजाही को सुचारू कर दिया था. मगर एक बार फिर दोपहर बाद हुई बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे फिर से बंद हो गया है. जिसे खोलने के लिए बीआरओ लगातार काम कर रहा है. साथ ही गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा का सम्पर्क भी फिलहाल जनपद मुख्यालय से कटा हुआ है.