उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी के कारण बंद हुआ गंगोत्री हाई-वे, सात गांवों सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा से कटा संपर्क - Gangotri highway closed due to snowfall

उत्तरकाशी में बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे बन्द हो गया है. इसके साथ ही सात गांवों सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

Gangotri highway closed due to snowfall
बर्फबारी के कारण बंद हुआ गंगोत्री हाई-वे

By

Published : Feb 4, 2021, 7:00 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार दोपहर बाद से लगातार बर्फबारी जारी है. वहीं, फरवरी माह की इस बर्फबारी से हर्षिल घाटी सहित बड़कोट और मोरी के ऊंचाई वाले गांवों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे, सुक्की टॉप के पास बन्द हो गया है. जिससे हर्षिल घाटी के सात गांवों सहित गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

उत्तरकाशी में बर्फबारी

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप और जसपुर के बीच बन्द हो गया था. उसके बाद दोपहर में बीआरओ की मशीनरी ने हाईवे पर आवाजाही को सुचारू कर दिया था. मगर एक बार फिर दोपहर बाद हुई बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे फिर से बंद हो गया है. जिसे खोलने के लिए बीआरओ लगातार काम कर रहा है. साथ ही गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा का सम्पर्क भी फिलहाल जनपद मुख्यालय से कटा हुआ है.

सात गांवों सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा का कटा संपर्क.

पढ़ें-हल्द्वानी में ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन

वहीं, हर्षिल घाटी के जसपुर पुराली, झाला, बगोरी, हर्षिल, धराली सहित मुखबा गांव का सम्पर्क भी जिला मुख्यालय से कट गया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की के समीप बन्द है. जिसे खोलने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं बर्फबारी से आच्छादित क्षेत्रों से मार्गों और अन्य मूलभूत सुविधाओं के बाधित होने की सूचनाएं भी ली जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details