उत्तरकाशीःगंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगू गाड़ के पास भारी भूस्खलन होने से आवाजाही बंद (Gangotri Highway Closed due to landslide) हो गई है. हाईवे के दोनों ओर काफी संख्या में यात्री फंस गए हैं. पत्थर गिरने की सूचना पर बीआरओ की जेसीबी मौके पर पहुंची है और मार्ग को बहाल करने में जुटी है.
गौर हो कि भटवाड़ी से आगे हेलगू गाड़ जोन लगातार नासूर बन रहा है. आए दिन बारिश के कारण इस स्थान पर मार्ग बंद होने से गंगोत्री धाम की यात्रा प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल (District Disaster Management Officer Devendra Patwal) ने बताया कि बीआरओ की जेसीबी मौके पर पहुंची है. देर शाम तक मार्ग यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर यात्री वाहनों को भटवाड़ी और गंगनानी में रोका गया है.
ये भी पढ़ेंःभारी बारिश के बाद नैनीताल के रामगढ़ में लैंडस्लाइड, घरों में घुसा मलबा