उत्तरकाशी:सुनगर के पास भूस्खलन की वजह से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से हर्षिल घाटी और गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बीआरओ (Border Roads Organisation) सड़क खोलने की कोशिश कर रहा है.
बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलन के कारण बड़े-बड़े बोल्डर गंगोत्री हाईवे पर आ गए हैं. इन्हें ब्लास्टिंग और जेसीबी से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही हाईवे सुचारू किया जाए.
पढ़ें-लॉकडाउन 3.0: अब गंगा में किया जा सकेगा अस्थि विसर्जन, त्रिवेंद्र सरकार ने दी सशर्त मंजूरी
बता दें कि सुनगर के पास गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश के कारण गुरुवार को भी रिडा नाम तोक के पास अचानक पहाड़ी भरभरा कर गिर गई. पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर गिरे थे.
बीआरओ के ओसी मेजर अवनीश शर्मा ने बताया कि गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ की मशीनरी लगातार कार्य कर रही है. बारिश के कारण बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण मार्ग को सुचारू करने में समय लग रहा है. लेकिन प्रयास है कि जल्द ही मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू किया जाए.