उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे बाधित, चट्टान दरकने से हेल्गुगाड़ के पास मार्ग बंद

गुरुवार की सुबह उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर हेल्गुगाड़ में बोल्डर गिरने से रास्ता बंद हो गया. मार्ग बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

uttarakashi
गंगोत्री हाईवे हेल्गुगाड

By

Published : Jan 2, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 4:59 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर हेल्गुगाड़ के पास चट्टान दरकने से मार्ग बंद हो गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम इस मार्ग से बोल्डर हटाने के काम में जुट गई. वहीं, हाईवे बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि इस मार्ग के खुलने में 2 से 3 घंटों का वक्त लग सकता है.

गुरुवार की सुबह उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर हेल्गुगाड़ के पास बोल्डर गिरने से रास्ता बंद हो गया. मार्ग बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर बीआरओ की टीम मशीनों और मजदूरों की मदद से हाईवे खोलने की काम में जुटी है. वहीं, हाईवे खुलने में अभी 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है.

गंगोत्री हाईवे बंद

ये भी पढ़े: IPS अभिनव कुमार की होगी वापसी, बतौर IG उत्तराखंड पुलिस में होंगे शामिल

आपदा प्रबधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि मौके पर बीआरओ के अधिकारी और पुलिस की निगरानी में मार्ग खोलने का प्रयास जारी है. साथ ही स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details