उत्तरकाशी: भटवाड़ी से आगे हेल्गूगाड़ के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे पिछले कई घंटों से यातायात के लिए ठप पड़ा है. इससे यात्रा पड़ावों पर जगह-जगह करीब 2,500 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं. जिनके रहने और भोजन इत्यादि की व्यवस्था स्कूलों में की जा रही है. राजमार्ग बंद रहने से दिनभर गंगोत्री धाम की यात्रा भी ठप हो गई है.
एडीएम तीरथपाल सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि हेल्गूगाड़ में लगातार मलबा हटाने का काम किया जा रहा है और शुक्रवार तक मार्ग खुलने की संभावना है. इस बीच गंगोत्री हाईवे पर हजारों यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं. ऐसे में जो यात्री जहां है, प्रशासन उसे वहीं रुकने की अपील की है.
गंगोत्री नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण बंद. गंगोत्री राजमार्ग हेल्गू गाड़ पर एक माह पहले सक्रिय हुआ भूस्खलन जोन लोगों के लिए नासूर बन गया है. मंगलवार दोपहर से लेकर रात दस बजे तक राजमार्ग उक्त स्थान पर अवरुद्ध रहा. बुधवार सुबह मार्ग खोला गया है कि लेकिन रात करीब 11 बजे बारिश के बाद भूस्खलन जोन फिर सक्रिय हुआ. इसके बाद लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे.
ये भी पढ़ेंः सावधान! उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
जिला प्रशासन के मुताबिक गंगनानी, हर्षिल, भटवाड़ी, हीना, नेताला आदि स्थानों पर प्राथमिक, जूनियर और इंटर कॉलेजों में यात्रियों को रूकवाया गया है और उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.