उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर जगह-जगह आया मलबा, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी - गंगोत्री नेशनल पार्क

गंगोत्री नेशनल पार्क का प्रसिद्ध गंगोत्री-गोमुख ट्रैक मलबा आने से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. चीड़बासा, भोजबासा और गोमुख में बर्फबारी हो रही है.

gaumukh trek
गंगोत्री-गोमुख ट्रैक

By

Published : Jun 19, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 6:12 PM IST

उत्तरकाशीः10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री घाटी में भी तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. इस कारण गंगोत्री नेशनल पार्क के प्रसिद्ध गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर नाले उफान पर बह रहे हैं. ट्रैक कई स्थानों पर मलबा आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण पार्क के कर्मचारियों और साधुओं को कनखू बैरियर तक आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर जगह-जगह आया मलबा.

गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियर इंचार्ज वन दरोगा राजवीर सिंह रावत ने बताया कि गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर गंगोत्री से कनखू बैरियर के बीच में देवश्री नाला उफान पर बह रहा है. कई स्थानों पर भारी मलबा आने के कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. वन दरोगा रावत ने बताया कि हालांकि अभी कोविड को देखते हुए पर्यटकों और ट्रैकर की आवाजाही ट्रैक पर बंद है, लेकिन गौमुख ट्रैक जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: उफान पर यमुना, खतरे के निशान से महज 3 मीटर नीचे भागीरथी

गोमुख समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

वन दरोगा राजवीर रावत ने बताया कि जहां तीन दिनों से गंगोत्री में लगातार भारी बारिश हो रही है, वहीं गंगोत्री नेशनल पार्क के 11 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले चीड़बासा, भोजबासा और गोमुख में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से ढकी पहाड़ियां कनखू बैरियर और गंगोत्री धाम से साफ देखी जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि अगर बारिश इसी प्रकार होती रही तो ट्रैक को और अधिक नुकसान पहुंच सकता है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details