उत्तरकाशीः10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री घाटी में भी तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. इस कारण गंगोत्री नेशनल पार्क के प्रसिद्ध गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर नाले उफान पर बह रहे हैं. ट्रैक कई स्थानों पर मलबा आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण पार्क के कर्मचारियों और साधुओं को कनखू बैरियर तक आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियर इंचार्ज वन दरोगा राजवीर सिंह रावत ने बताया कि गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर गंगोत्री से कनखू बैरियर के बीच में देवश्री नाला उफान पर बह रहा है. कई स्थानों पर भारी मलबा आने के कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. वन दरोगा रावत ने बताया कि हालांकि अभी कोविड को देखते हुए पर्यटकों और ट्रैकर की आवाजाही ट्रैक पर बंद है, लेकिन गौमुख ट्रैक जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है.