उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच पुरोहितों का फैसला, 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद

कोरोना संकट को देखते हुए पुरोहितों ने सर्वसम्मति से 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद रखने का फैसला लिया है.

gangotri-dham
15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद

By

Published : Jul 28, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 3:26 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. कोरोना संक्रमित मामले रोजाना बढ़ रहे हैं और मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने सर्वसम्मति से 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद रखने और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है.

धाम के पुरोहितों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण पहाड़ों में भी फैलता जा रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति देकर कोरोना को बढ़ावा दे रही है. मंगलवार को गंगोत्री धाम मंदिर समिति और पुरोहित समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 जुलाई से धाम के 2 किलोमीटर पहले बैरियर लगाकर नोटिस के जरिए गंगोत्रीधाम बंद होने की सूचना दे दी जाएगा.

15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद.

ये भी पढ़ें:धूपम केक से हवा में मरेगा कोरोना वायरस! उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय का दावा

गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि 29 जुलाई से 15 अगस्त तक धाम बंद करने के निर्णय को डीएम को भी बता दिया गया है. ऐसे में अब गंगोत्री धाम से 2 किमी पहले ही प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा. क्योंकि पुरोहित नहीं चाहते कि धाम में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति बने.

Last Updated : Jul 28, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details