उत्तरकाशी: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में सोमवार (1 नंवबर) गंगोत्री धाम में बाजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित गंगा घाटों पर पूजा बंद रहेगी. गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके विरोध में गंगोत्री बाजार बंद रखा जाएगा. साथ ही जुलूस प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया जाएगा.
गंगोत्री धाम मंदिर समिति सहित तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों ने एक बैठक आहूत की. बैठक में तीर्थ पुरोहितों ने कहा सीएम ने 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे तीर्थ पुरोहित अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. जिसका अब तीर्थ पुरोहित जमकर विरोध करेंगे.