उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: 26 अप्रैल को दोपहर 12.35 बजे खुलेंगे गंगोत्री धाम का कपाट

चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर तहत गंगोत्री धाम के कपाटों 26 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र के अमृत योग में खोलने की घोषणा कर दी गई है.

uttarkashi
गंगोत्री धाम मंंदिर

By

Published : Mar 25, 2020, 4:59 PM IST

उत्तरकाशी: चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रथम दिन तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाटों उद्घाटन की तिथि घोषित कर दी है. जिसके तहत गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के शुभ दिन में 26 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र के अमृत योग में खोले जाएंगे.

गंगोत्री धाम मंंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर गंगा मां के गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन की तिथि घोषित कर दी गई है. गंगोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल 2020 को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र के अमृत योग में खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:कोरोना: लोगों के साथ ही भगवान भी मंदिरों में हुए कैद, लॉकडाउन का दिख रहा असर

उन्होंने कहा कि गंगा मां की भोगमूर्ति पूरे विधिविधान के साथ 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 30 मिनिट पर मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए रवाना की जाएगी. इस दौरान 25 अप्रैल की रात्रि में मां गंगा की डोली भैरव घाटी में रात्रि विश्राम करेगी. जिसके बाद फिर 26 अप्रैल को गंगा जी की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी.

वहीं, अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि पूरे विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह के लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details