उत्तरकाशी:आज चारधाम यात्रा का समापन विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के साथ शुरू हो जाएगा. इसके अलावा शनिवार 6 नवंबर को भैया दूज के मौके पर यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद होंगे. गंगोत्री धाम में शुक्रवार को कपाट बंद होने की लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी है. गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर बंद होंगे.
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने बताया कि मां गंगा के गंगोत्री धाम के कपाट आज विधि-विधान के साथ अन्नकूट पर्व पर सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर 6 माह के लिए बंद कर दिए जाएंगे. उसके बाद 11 बजकर 50 मिनट की शुभ बेला पर मां गंगा की भोग मूर्ति शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना होगी. मां गंगा की भोग मूर्ति 5 नवंबर को रात्रि विश्राम मार्कण्डेय पुरी में करेंगी और 6 नवंबर को भैया दूज के मौके पर मां गंगा मुखबा में विराजमान होंगी.