उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर दिनभर हेलगूगाड़ के पास भारी मात्रा में मलबा दरकने से दिनभर आवाजाही ठप (gangotri highway blocked) रही. शाम तक भी राजमार्ग यातायात के लिए बहाल नहीं हो सका है. इसके चलते हाईवे के दोनों ओर यात्री घंटों जाम में फंसे रहे, प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों को भटवाड़ी और गंगनानी में ठहराया गया. उधर, यमुनोत्री हाईवे पर दोपहर बाद सरूखेत (Yamunotri highway also blocked near Sarukhet) के पास मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है.
गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ के पास लगातार भूस्खलन जोन सक्रिय बना है. बीते बुधवार को जहां हाईवे पर भूस्खलन के कारण दिनभर आवाजाही ठप रही. वहीं, गुरुवार को भी पूरे दिनभर मार्ग नहीं खुल सका. गंगोत्री हाईवे पर सुबह 10 बजे भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई थी. जिस कारण मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में यात्री और स्थानीय लोग फंसे रहे. देर शाम तक भी मार्ग हेलगूगाड़ के पास बहाल नहीं हो सका है.