उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 घंटे बाद गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू, जाम में घंटों फंसे रहे तीर्थ यात्री - जाम में घंटों फंसे रहे तीर्थ यात्री

उत्तरकाशी में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर हुए भूस्खलन से दोनों एनएच बाधित हो गए. बीआरओ और एनएच ने कड़ी मशक्कत से 4 घंटे बाद मार्ग को खोला. जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 16, 2022, 4:53 PM IST

उत्तरकाशी: जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) और यमुनोत्री राष्ट्रीय मार्ग (Yamunotri National Road) मलबा आने से चार घंटे तक बाधित रहा. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (border road organization) और एनएच ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को खोला. जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ.

बता दें कि भारी बारिश की वजह से गंगोत्री हाईवे पर धरासू और हेल्गू गाड़ के बीच और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलोग और डबरकोट के पास मलबा आने से बंद हो गया. बीआरओ और एनएच ने घंटों की मशक्कत के बाद मार्ग को सुचारू किया. इस दौरान गंगोत्री और यमुनोत्री धाम आए तीर्थ यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण में पेड़ों के कटान पर HC ने हटाई रोक, प्लांटेशन के दिये निर्देश

जिले में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुरुवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन देखने को मिला. इससे गंगोत्री हाईवे धरासू व हेल्गू गाड़ के पास बाधित रहा.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीआरओ को दी. जिसके बाद बीआरओ की मशीन मौके पर पहुंची और सवा नौ बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया गया. वहीं, दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे ब्रह्मखाल तलोग व डबरकोट के पास मलबा आने के कारण बाधित हो गया था.

जिसको को एनएच बड़कोट की ओर से साढ़े आठ बजे तक यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया. मार्ग बंद होने के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों को घंटो जाम से जूझना पड़ा और परेशानी उठानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details