उत्तरकाशी:जनपद में बुधवार से लगातार जारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मई माह में जुलाई महीने जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे दो स्थानों पर, जबकि यमुनोत्री हाईवे 4 स्थानों पर मलबा आने के कारण बन्द हो गया है. गंगोत्री हाईवे पर बीआरओ और यमुनोत्री हाईवे पर एनएच विभाग की मशीनरी मार्ग खोलने का प्रयास कर रही है.
उत्तरकाशी जनपद में बुधवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर रतूड़ीसेरा और धरासू बैंड के समीप बोल्डर आने के कारण सड़क दो स्थानों पर मार्ग बाधित हो गया है. धरासू बैंड पर पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण जहां ऊपर यमुनोत्री हाईवे बन्द हो गया है तो उसके नीचे गंगोत्री हाईवे भी बंद हो गया है.