उत्तरकाशी:इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जिसके लिए दोनों धामों में तंबाकू निषेध निरीक्षक तैनात किए जाएंगे, जो धाम में बीड़ी और सिगरेट पीने वाले लोगों का चालान काटेंगे. जिला प्रशासन का कहना है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पर्यावरण और यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर यह निर्णय लिया गया है.
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में धूम्रपान करना पड़ेगा महंगा, कटेगा चालान - तंबाकू निषेध क्षेत्र
उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में धूम्रपान और तंबाकू पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. इस साल डीएम आशीष चौहान के निर्देश पर तम्बाकू निषेध निरीक्षक गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तैनात किए जाएंगे.
उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दौरान धूम्रपान और तंबाकू पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. इस साल डीएम आशीष चौहान के निर्देश पर तम्बाकू निषेध निरीक्षक गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तैनात किए जाएंगे. ये निरीक्षक दोनों धामों में धूम्रपान और तंबाकू का प्रयोग करने वालों पर नजर बनाकर रखेंगे. धूम्रपान करने वालों का चालान काटा जाएगा.
डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान स्थानीय व्यापारियों सहित मजदूरों को व्यक्तिगत तौर पर जागरूक किया जाएगा. यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर ये फैसला लिया गया है.