उत्तरकाशीःकेलशू घाटी में विभाग की लापरवाही ग्रामीणों की जान पर भारी पड़ रही है. करीब 7 गांव को जोड़ने वाला गंगोरी-संगमचट्टी-गजोली मोटर मार्ग अपने बदहाली के आंसू बहा रहा है. बरसात के कारण पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है. आलम ये है कि सड़क पर दलदल है या दलदल में सड़क इसका अनुमान लगाना मुश्किल है. दलदल भरी सड़क हादसों को न्यौता दे रही है. वहीं, ग्रामीणों ने सरकार से सड़क मार्ग की सुध लेने की मांग की है.
केलशू घाटी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है कि संगमचट्टी-गजोली मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई की विभागीय लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकता है. क्योंकि, सड़क कटिंग के बाद पहाड़ी उनकी स्थिति पर छोड़ दिया गया. जिस कारण मलबा सड़क पर बहकर आ रहा है. साथ ही सड़कों में बने गड्ढे भी नहीं भरे गए. आए दिन दलदल में तब्दील सड़क पर वाहन फंस जाते हैं. जिन्हें ग्रामीण धक्का मारकर बमुश्किल बाहर निकाल रहे हैं.