सैन्य धाम के लिए गंगाजल एकत्र करने का कार्य शुरू उत्तरकाशी/हरिद्वार: उत्तराखंड के पांचवें धाम सैन्य धाम के लिए गंगाजल एकत्र करने का कार्य शुरू हो गया है. इसी कड़ी में उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट और हरिद्वार के हरकी पैड़ी से गंगाजल का कलश भरा गया. जिसे देहरादून के लिए रवाना किया गया है. उत्तराखंड की पवित्र नदियों के जल का उपयोग सैन्य धाम की अमर ज्योति के निर्माण के लिए किया जाना है. राज्य की सभी प्रमुख नदियों से पवित्र जल एकत्र कर दो जुलाई को देहरादून पहुंचाया जाएगा. जल कलश पर नदी व घाटों के नाम अंकित होंगे.
सैन्य धाम के लिए गंगाजल एकत्र करने का कार्य शुरू मणिकर्णिका घाट से भरा गया जल:उत्तरकाशी में पौराणिक मणिकर्णिका घाट पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने गंगाजल कलश भरा. इसी बीच गंगोत्री विधायक सुरेश चौहाने ने कहा कि हमारे उत्तराखंड के लिए ये सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश के लिए सैन्य धाम बनाया जा रहा है. ऐसे में हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें:सैन्य धाम के लिए खास होगा 3 जुलाई का दिन, रखी जाएगी अमर ज्योति की आधारशिला
जवानों की स्मृति में बन रहा सैन्य धाम:विधायक ने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण समिति बाबा विश्वनाथ की धरती से गंगाजल का कलश पांचवें धाम सैन्य धाम के लिए जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने सैनिकों व उनके परिवारों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि चार धाम की तर्ज पर राज्य के बलिदानी जवानों की स्मृति में देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण कराया जा रहा है. पहले चरण में प्रदेश के बलिदानी जवानों की आंगन की मिट्टी सैन्य धाम के लिए भेजी गई. अब दूसरे चरण में पवित्र नदियों का जल देहरादून भेजा जा रहा है.
उत्तराखंड के पांचवें धाम के लिए गंगाजल. 3 जुलाई से शुरू होगा निर्माण कार्य:हरकी पैड़ी से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने गंगा जल भरा है. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के तहत देहरादून उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का निर्माण देहरादून के गुनियाला गांव में चल रहा है.जिसका निर्माण 3 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसमें उत्तराखंड की 16 नदियों का जल एकत्र करके उनके निर्माण में उपयोग किया जाएगा.
सैन्य धाम के लिए सैनिकों के घरों की मिट्टी पहुंची:जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बन रहे सैन्य धाम के लिए सैनिकों के घरों की मिट्टी आ चुकी है. अब उत्तराखंड की नदियों का जल एकत्र किया जा रहा है , जो सैन्य धाम के निर्माण में उपयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज हरकी पौड़ी से गंगा जल एकत्र किया गया जो 3 जुलाई से शुरू हो रहे सैन्य धाम के निर्माण में उपयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव से पहले पूरा हो जाएगा देवभूमि के पांचवें धाम का काम, जानें इसकी खासियत