उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आस्थाः गंगोत्री धाम में मनाया गया गंगा दशहरा, निकाली गई शोभा यात्रा

गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया गया. इस मौके राजा भगीरथ की मूर्ति का श्रृंगार कर धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई.

Ganga Dussehra celebrated in Gangotri Dham
गंगोत्री धाम में मनाया गया गंगा दशहरा.

By

Published : Jun 1, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 8:52 PM IST

उत्तरकाशी: मां गंगा के पवित्र धाम गंगोत्री में गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया गया. इस मौके राजा भगीरथ की मूर्ति का विशेष श्रृंगार कर धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई. गंगोत्री धाम में विशेष गंगा लहरी और सहस्रनाम पाठ का आयोजन भी किया गया. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते राजा भगीरथ की शोभायात्रा में धाम के पुरोहित और तैनात पुलिस कर्मी ही शिरकत कर पाए.

गंगा दशहरा पर की गई मां गंगा की पूजा-अर्चना.

पौराणिक मान्यता है कि आज के ही दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थीं. मां गंगा को धरती पर लाने के लिए राजा भगीरथ ने वर्षों तक कठोर तप किया था. गंगा दशहरा के दिन गंगोत्री धाम में राजा भगीरथ की मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया गया. इस दौरान राजा भगीरथ की डोली को गंगा की पवित्र धारा के पास ले जाकर विशेष पूजा-अर्चना की गई.

राजा भगीरथ की निकाली गई शोभायात्रा.

ये भी पढ़ें:चमोली: आज से खुल गई विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

गंगा दशहरा पर स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है. पूरे देश में कोरोना और लॉकडाउन के चलते श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी नहीं लगा पाएं.

Last Updated : Jun 1, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details