उत्तरकाशी: मां गंगा के पवित्र धाम गंगोत्री में गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया गया. इस मौके राजा भगीरथ की मूर्ति का विशेष श्रृंगार कर धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई. गंगोत्री धाम में विशेष गंगा लहरी और सहस्रनाम पाठ का आयोजन भी किया गया. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते राजा भगीरथ की शोभायात्रा में धाम के पुरोहित और तैनात पुलिस कर्मी ही शिरकत कर पाए.
पौराणिक मान्यता है कि आज के ही दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थीं. मां गंगा को धरती पर लाने के लिए राजा भगीरथ ने वर्षों तक कठोर तप किया था. गंगा दशहरा के दिन गंगोत्री धाम में राजा भगीरथ की मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया गया. इस दौरान राजा भगीरथ की डोली को गंगा की पवित्र धारा के पास ले जाकर विशेष पूजा-अर्चना की गई.