उत्तरकाशी:गंगा (भागीरथी) की स्वच्छ्ता के लिए अभियान चलाया गया. नमामि गंगे और नेहरू युवा केन्द्र सहित कर्तव्य फाउंडेशन से जुड़े युवा गंगा स्वच्छता को लेकर कार्य कर रहे हैं. वहीं युवक-युवतियां गंगा किनारे बसे शहरों और गांव के ग्रामीणों को गंगा स्वच्छ्ता के लिए जागरूक कर रहे हैं.
दरअसल, उत्तरकाशी के युवाओं ने गंगा किनारे बसे 18 गांव के घाटों को स्वच्छ और साफ बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे लेकर बीते दिनों नमामि गंगे सहित नेहरू युवा केन्द्र और कर्तव्य फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने जनपद मुख्यालय के केदार घाट पर गंगा की सफाई की. इस दौरान युवाओं ने गंगा में फेंके कपड़ों और गंदगी को बाहर निकालकर गंगा(भागीरथी) नदी में स्वच्छ्ता अभियान चलाया. सफाई के दौरान युवाओं ने केदार घाट से तिलोथ पुल तक के क्षेत्र में गंगा स्वच्छता अभियान के साथ ही स्थानीय लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की.