उत्तरकाशी: किसी भी परिवार में परिजन की मौत पर आपने लोगों को रोते-बिलखते और मातम मनाते देखा होगा. क्योंकि परिवार पर दुखों का पहाड़ जो टूटा पड़ता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी हकीकत से रूबरू कराने जा रहे हैं. जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां ठीक सुना आपने सीमांत जनपद उत्तरकाशी के बाजगी समाज के लोग किसी की मौत पर पंशारा नृत्य करते हैं. जो प्रथा अतीत से चली आ रही है.
अतीत के साथ ही ये परंपरा अब उत्तरकाशी के रवांई घाटी के कुछ गांव तक सीमट कर रह गई है. पर्वतीय क्षेत्रों में भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से यहां गांव दूर-दूर होते हैं. वहीं पहाड़ी में बसे कई गांवों के श्मशान घाट काफी दूर होते हैं. वहीं लोगों का कहना है कि रवांई घाटी के लोगों को पैदल घाटों तक पहुंचने में कभी कभी दो दिन से अधिक का समय लग जाता था. साथ ही जब गांव का कोई समृद्ध या सम्मानित बुजुर्ग की मौत होती थी तो उनकी शव यात्रा में परिजन और रिश्तेदार अधिक से अधिक ढोल- दमाऊ लाते थे. तब बुजुर्ग की समृद्धि के अनुसार ढोल दमाऊ की अगुवाई में शव यात्रा चलती थी.