उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से फंसे थे पांच लोग, NDRF ने किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी में जोखिम के बीच भी भागीरथी से रेत निकालने का काम जारी है. आज रेत निकालने गए पांच लोग भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच फंस गए थे. एनडीआरएफ की टीम ने इन लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

bhagarathi-in-uttarkashi
उत्तरकाशी समाचार

By

Published : Sep 25, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 2:39 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर स्थित मातली में भागीरथी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस कारण पांच लोग नदी के बीच में फंस गए हैं. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को दी.

सूचना के बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंची. नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि यह लोग अपने खच्चर लेकर नदी में रेत निकालने गए थे. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के बीच भी खच्चर लेकर मजदूर नदियों के बीच से रेत निकालने जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को चार मजदूर अपने खच्चर लेकर भागीरथी नदी के बीच में रेत निकालने गए थे. तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पांच मजदूर नदी के बीच में फंस गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी. जिसके बाद NDRF मौके पर पहुंची. पांचों को नदी के बीच से सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद पांचों को नदी से बाहर निकाल लिया गया.

उत्तरकाशी में रेत निकालने गए पांच लोग भागीरथी में फंसे.

ये भी पढ़ें:मसूरी-टिहरी बाईपास पर पलटा कंटेनर, मार्ग बंद होने से लोग हुए परेशान

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई थी. साथ ही जोशियाड़ा बैराज से पानी को कम करने के लिए निर्देशित किया गया. नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए अभियान चलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद भागीरथी में फंसे पांचों लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया.

Last Updated : Sep 25, 2021, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details