उत्तरकाशीः सूबे की डबल इंजन सरकार पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास की बयार बहाने के बड़े-बड़े दावे करते नहीं थकती. लेकिन इन दावों की खोखली हकीकत वे गांव बयां करते हैं, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के स्यूणा गांव की. यहां भागीरथी नदी पर बनी अस्थायी पुलिया को एक बार तसल्ली से देख लीजिए. इन तस्वीरों से आपको सारा मामला समझ में आ जाएगा. हैरत और सिर पीटने वाली बात ये है कि ये गांव जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर है.
उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से महज 4 किमी की दूरी पर स्थित स्यूणा गांव की तस्वीर आज भी सुधर नहीं पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बसे 35 से 40 परिवार दो ग्राम सभाओं मांडो और सिरोर के अंतर्गत आते हैं. लेकिन उसके बाद भी आज तक शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नजर ग्रामीणों की समस्या पर नहीं पड़ रही है.