उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार की बेरुखीः अस्थायी पुलिया पर झूलती 40 परिवारों की जिंदगियां

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर स्यूणा गांव के पास भागीरथी नदी पर बना अस्थायी पुल 40 परिवारों के लिए सबकुछ है. साल में ये पुल कई बार बह जाता है और ग्रामीण हर बार इस पुल को फिर से तैयार करते हैं.

temporary-bridge-in-uttarkashi
temporary-bridge-in-uttarkashi

By

Published : Feb 19, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 1:14 PM IST

उत्तरकाशीः सूबे की डबल इंजन सरकार पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास की बयार बहाने के बड़े-बड़े दावे करते नहीं थकती. लेकिन इन दावों की खोखली हकीकत वे गांव बयां करते हैं, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के स्यूणा गांव की. यहां भागीरथी नदी पर बनी अस्थायी पुलिया को एक बार तसल्ली से देख लीजिए. इन तस्वीरों से आपको सारा मामला समझ में आ जाएगा. हैरत और सिर पीटने वाली बात ये है कि ये गांव जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर है.

अस्थायी पुलिया पर झूलती 40 परिवारों की जिंदगियां

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से महज 4 किमी की दूरी पर स्थित स्यूणा गांव की तस्वीर आज भी सुधर नहीं पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बसे 35 से 40 परिवार दो ग्राम सभाओं मांडो और सिरोर के अंतर्गत आते हैं. लेकिन उसके बाद भी आज तक शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नजर ग्रामीणों की समस्या पर नहीं पड़ रही है.

पढ़ेंः चमोली आपदा के बाद प्रदेश में पर्यटन के बदलेंगे हालात, आपदा पर भारी पड़ेगी 'आस्था'?

सर्दियों में भागीरथी का जलस्तर कम होने पर ग्रामीण गंगोरी से स्यूणा गांव के लिए हर वर्ष लकड़ी की अस्थायी पुलिया बनाते हैं. बांध से पानी छोड़े जाने पर नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ पुलिया बह जाती है. फिर ग्रामीण इस पुलिया का निर्माण करते हैं और वर्षों से यही सिलसिला जारी है.

स्यूणा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी आते ही नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. फिर ग्रामीण भागीरथी नदी के किनारे से करीब 3 किमी की अतिरिक्त पैदल दूरी तय करते हैं. लेकिन बरसात में कई बार वे रास्ते भी नदी के विकराल जलस्तर में डूब जाते हैं. ऐसे में उन्हें गांवों में ही कैद होना पड़ता है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details