उत्तरकाशी/हरिद्वार : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में कार्यरत एक महिला अधिकारी को शनिवार शाम बेहद ही गोपनीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि हिमानी स्नेह नाम की ये महिला कुछ साल पहले उत्तरकाशी में बतौर मुख्य कोषाधिकारी के पद पर तैनात थी. हिमानी स्नेह पर बतौर मुख्य कोषाधिकारी रहते हुए उत्तरकाशी कोषागार में लाखों के गबन का आरोप है. हिमानी स्नेह को कनखल हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व ट्रेजरी ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अन्य विभागीय अधिकारियों की गिरफ्तारी होनी भी लगभग तय है. अभियुक्त को शनिवार को विजिलेंस कोर्ट देहरादून में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
बता दें कि उत्तरकाशी ट्रेजरी विभाग कुछ महीनों पहले लाखों का भ्रष्टाचार उजागर हुआ था. जिसके बाद थाना कोतवाली उत्तरकाशी में कोषागार के वित्त नियंत्रक हिमानी समेत कई विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. जिसके तहत भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की विभिन्न धाराओं में 7 जनवरी 2022 को मामला पंजीकृत हुआ. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी. पुलिस की ओर से मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही शुरू की गई. जिसके तहत शनिवार को पुलिस ने लोक सेवा आयोग कॉलोनी कनखल हरिद्वार से गबन की आरोपी वित्त नियंत्रक हिमानी स्नेही को गिरफ्तार किया.