उत्तरकाशी: बीते मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित 150 लोगों पर बिना अनुमति जनसभा करने पर हुए मुकदमा किया गया है. जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ी आपत्ति जताई है. पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि शासन-प्रशासन को अगर कोविड- 19 के नियमों का पालन करवाना है तो वह समान रूप में हो. विपक्ष मात्र की आवाज दबाने के लिए ही मुकदमे किये जा रहे हैं. जिससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है.
सजवाण ने कहा कि क्या सत्तासीन मंत्रियों और विधायकों के पास कोरोना नहीं आता है. उनके कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन फिर भी कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. विजयपाल सजवाण ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बीते दिनों शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के उत्तरकाशी दौरों और गंगोत्री विधायक की पुल उद्घाटन की तस्वीरें मीडिया को दिखाई. उन्होंने कहा सत्ता के लोगों के लिए कोई कोविड मजिस्ट्रेट नहीं है.