उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- मुकदमों से नहीं डरती कांग्रेस - former MLA Vijaypal Sajwan targeted the government

सजवाण ने कहा कि क्या सत्तासीन मंत्रियों और विधायकों के पास कोरोना नहीं आता है. उनके कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन फिर भी कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है

Former Congress MLA Vijaypal Sajwan targeted the target
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jul 22, 2020, 11:01 PM IST

उत्तरकाशी: बीते मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित 150 लोगों पर बिना अनुमति जनसभा करने पर हुए मुकदमा किया गया है. जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ी आपत्ति जताई है. पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि शासन-प्रशासन को अगर कोविड- 19 के नियमों का पालन करवाना है तो वह समान रूप में हो. विपक्ष मात्र की आवाज दबाने के लिए ही मुकदमे किये जा रहे हैं. जिससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है.

सजवाण ने कहा कि क्या सत्तासीन मंत्रियों और विधायकों के पास कोरोना नहीं आता है. उनके कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन फिर भी कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. विजयपाल सजवाण ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बीते दिनों शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के उत्तरकाशी दौरों और गंगोत्री विधायक की पुल उद्घाटन की तस्वीरें मीडिया को दिखाई. उन्होंने कहा सत्ता के लोगों के लिए कोई कोविड मजिस्ट्रेट नहीं है.

पूर्व विधायक ने सरकार पर साधा निशाना.

पढ़ें-गुस्से में लाल कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बैठक छोड़ निकले बाहर

सजवाण ने तस्वीरें दिखाकर कहा कि मंत्री और विधायक के कार्यक्रमों में कोरोना काल के किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा. मगर नियमों के नाम पर बस कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमे किये जाते हैं. पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ने रैली और जनसभा के लिए बाकायदा लिखित अनुमति मांगी गई थी. जिस पर रिसिविंग भी की गई. मगर उसके बाद भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा जनता के अगर जेल भी जाना पड़ेगा तो वे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details