उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: गश्त के दौरान भालू ने वनकर्मियों पर किया हमला, मारनी पड़ी गोली - bear attack on forest guards in uttarkashi

जोशीमठ सिंहद्वार क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने भालू के दिखाई देने की सूचना दी थी. जिसके बाद वनकर्मियों की टीम रिहायशी इलाके से भालू को खदेड़ने में जुटी थी. इसी दौरान भालू दिखाई देने पर वनकर्मियों ने जाल फेंककर भालू को पकड़ने की कोशिश की तभी भालू ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया.

terror of wild animals in uttarakhand
terror of wild animals in uttarakhand

By

Published : Sep 22, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 2:05 PM IST

चमोली:जिले में जंगली जानवरों का आतंक थम का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मंगलवार देर रात (21 सितंबर) का है. जहां जोशीमठ के सिंहद्वार के पास भालू ने कुछ लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम भालू को खोजबीन में लगी थी. वहीं, देर रात लोगों की शिकायत के बाद गश्त पर निकली वन विभाग की टीम पर भी भालू ने हमला कर दिया, जिसके चलते वनकर्मी ने भालू को गोली मारकर वहीं ढेर कर दिया.

जानकारी की मुताबिक, घटना देर रात साढ़े 12 बजे के आसपास की है. जोशीमठ सिंहद्वार क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने भालू के दिखाई देने की सूचना दी थी, जिसके बाद वनकर्मियों की टीम रिहायशी इलाके से भालू को खदेड़ने में जुटी थी. इसी दौरान भालू दिखाई देने पर वनकर्मियों ने जाल फेंककर भालू को पकड़ने की कोशिश की तभी भालू ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद वनकर्मी को भालू पर फायरिंग करनी पड़ी. इस घटना में भालू मौके पर ही ढेर हो गया.

भालू ने वनकर्मियों को किया हमला.

पढ़ें-9 नवंबर को होगा लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का लोकार्पण! बरसों पुराना सपना होगा पूरा

बता दें कि जोशीमठ में काफी लंबे समय से भालू का आतंक बना हुआ है. रात ढलते ही नगर की सड़कों पर भालुओं की चहलकदमी आम है. वहीं, कई लोगों पर भालुओं ने हमला भी किया है. जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है. बीते दिन भी सिंहद्वार के पास भालू की चहलकदमी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी.

Last Updated : Sep 22, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details