उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून सीजन में भी धधक रहे उत्तरकाशी के जंगल, वन विभाग के छूटे पसीने - उत्तरकाशी समाचार

उत्तरकाशी के मुखेम रेंज के जगलों में मानसून सीजन में भी भीषण आग लगी हुई है. यहां पर डांग, कोटियाल समेत बोंगा गांव के जंगलों में आग फैली हुई है. जिससे लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई.

मानसून सीजन में भी धू-धू कर जल रहे उत्तरकाशी के जंगल.

By

Published : Jun 28, 2019, 11:19 PM IST

उत्तरकाशीः मानसून सीजन में भी जिले के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. जहां मानसून आते ही वन विभाग ने चैन की सांस ले ली थी, तो वहीं जून महीने के अंत में एक बार फिर जंगलों में आग भड़क उठी है. इन दिनों मुखेम रेंज के जगलों में भीषण आग फैली हुई है. जिसे बुझाने के लिए वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं. वहीं, जंगलों में आग फैलने से शहर में भी धुंआ फैला हुआ है. जिससे आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला मुख्यालय के पास सटे डांग गांव के जंगलों में शुक्रवार को आग लग गई. दोपहर बाद आग ने भीषण रूप ले लिया. देखते ही देखते आसपास के कोटियाल समेत बोंगा गांव के जंगलों तक फैल गई. जिससे लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जंगलो में भीषण आग फैलने के कारण वनकर्मियों के आग बुझाने में पसीने छूट रहे हैं.

मानसून सीजन में भी धू-धू कर जल रहे उत्तरकाशी के जंगल.

ये भी पढ़ेंःइटली की रूट स्टॉक तकनीक से खिलेंगे बागवानों के चेहरे, आय में होगी बढ़ोतरी

मानसून सीजन में फैली इस आग से नगर क्षेत्र में धुंध फैली हुई है. जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वहीं, आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया, तो आग आवासीय बस्तियों तक भी पहुंच सकती है. उधर, आग को बढ़ता देख वन विभाग ने एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों की मदद ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details