उत्तरकाशीः मानसून सीजन में भी जिले के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. जहां मानसून आते ही वन विभाग ने चैन की सांस ले ली थी, तो वहीं जून महीने के अंत में एक बार फिर जंगलों में आग भड़क उठी है. इन दिनों मुखेम रेंज के जगलों में भीषण आग फैली हुई है. जिसे बुझाने के लिए वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं. वहीं, जंगलों में आग फैलने से शहर में भी धुंआ फैला हुआ है. जिससे आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला मुख्यालय के पास सटे डांग गांव के जंगलों में शुक्रवार को आग लग गई. दोपहर बाद आग ने भीषण रूप ले लिया. देखते ही देखते आसपास के कोटियाल समेत बोंगा गांव के जंगलों तक फैल गई. जिससे लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जंगलो में भीषण आग फैलने के कारण वनकर्मियों के आग बुझाने में पसीने छूट रहे हैं.