उत्तरकाशी/श्रीनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में शुक्रवार को हुई बारिश वन विभाग के लिए किसी वरदान सी साबित हुई है. बारिश की वजह से जहां पहाड़ों का मौसम सुहाना हो गया, वहीं, जंगलों में लगी आग भी बुझ गई (Forest fire extinguished), जिसे बुझाने के लिए वन विभाग के पसीने छूटे हुए थे.
बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड सूरज की तपिश झेल रहा है, जिसे पहाड़ियों पर भी लोगों को गर्मियों का एहसास हो रहा था. वहीं, इस गर्मी में जंगलों में लगी आग ने वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ा रखी थी. इस फायर सीजन में कई सौ हेक्टयर जंगल वनाग्नि में बर्बाद हो चुका (Forest fire in uttarakhand) है. गर्मी के वजह से आग और भीषण होता जा रही है. कई इलाकों में वनाग्नि रिआयशी इलाकों तक पहुंच गई थी, लेकिन वन विभाग जंगलों में लगी आग को काबू नहीं कर पा रहा था.
पढ़ें-केदारनाथ में शुरू हुए दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य, 6 मई को खुलेंगे कपाट