ऋषिकेश: पिछले कई दिनों से छिद्दरवाला और उसके आसपास के इलाकों में आतंक का पर्याय बने गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने दबोच लिया है. राजाजी नेशनल पार्क और बड़कोट रेंज की संयुक्त टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया. गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है.
ऋषिकेश में आतंक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग ने दबोचा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - गुलदार के आतंक से निजात
ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में गुलदार की दहशत से लोग काफी डरे हुए थे. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की थी. पिछले दो दिनों से वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश कर रही थी, जिसे आज टीम ने पकड़ लिया.
छिद्दरवाला के आबादी क्षेत्र साहबनगर, नबाबवाला, तीनपानी व नेपाली फार्म में दिखाई देने वाले गुलदार को वन विभाग के बड़कोट रेंज और राजाजी पार्क की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर भेज दिया है. बड़कोट रेंज व राजाजी पार्क मोतीचूर रेंज के अधिकारी रविवार सुबह से ही गुलदार की तलाश में कॉम्बिग कर रहे थे, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही थी. सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास टीम को नवाबवाला के पास झाड़ियों में गुलदार के होने की सूचना मिली. इसके बाद राजाजी नेशनल पार्क के विभागीय अधिकारी डॉ. अमित ध्यानी ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया.
पढ़ें-VIDEO: हरिद्वार की गंगनहर में डूब रही थी महिला, युवकों ने जान पर खेलकर बचाया
बड़कोट के रेंजर धीरज रावत ने बताया कि गुलदार के सिर में चोटों के निशान हैं. सम्भवतया आपसी संघर्ष में गुलदार जख्मी हुआ है. ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को पिंजरे में डालकर चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है. छिद्दरवाला की ग्राम प्रधान ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की थी. इसका संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गयी है.