उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी मेहमानों पर चढ़ा देसी रंग, रासो तांदी नृत्य कर मनाई होली - foreigners learning uttarakhand folk dance

होली पर्व को मनाने के लिए दुनियाभर से लोग भारत आते हैं. वहीं, होली के इस पर्व पर 20 अमेरिकी मेहमान उत्तरकाशी पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ जमकर होली खेली और जमकर रासो तांदी लोक नृत्य किया.

uttarkashi
मेहमानों पर छाया देसी रंग

By

Published : Mar 11, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:04 PM IST

उत्तरकाशी: जहां पूरे देश मे होली का त्योहार पूरे उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं पहाड़ों में भी होली के कई रूप देखने को मिले. उत्तराखंड में पहाड़ी संस्कृति के अनुरूप होली का त्योहार मनाया गया. उत्तरकाशी में विदेशी मेहमान भी होली के त्योहार पर पहाड़ी वाद्य यन्त्रों, गीतों और लोक नृत्यों पर जमकर झूमे. अमेरिका से आये विदेशी पर्यटकों ने ढोल, दमाऊ पर जमकर रासो तांदी नृत्य किया.

अस्सी गंगा घाटी के अगोड़ा गांव के प्रधान मुकेश पंवार ने बताया कि मंगलवार को अगोड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ विदेशी मेहमानों ने भी होली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया. अमेरिका से आये युवक-युवतियों ने ग्रामीण महिलाओं के साथ गांव के मुख्य चौक में ढोल दमाऊ की थाप पर रासो तांदी नृत्य किया. साथ ही पहाड़ की इस अनूठी संस्कृति को देख विदेशी मेहमान अभिभूत हुए.

मेहमानों पर छाया देसी रंग

ये भी पढ़े:होली के रंग में डूबे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर खेली होली

प्रधान मुकेश ने बताया कि अमेरिका के 20 सदस्यीय दल पांच दिन पूर्व अगोड़ा गांव पहुंचे. जहां पर विदेशी मेहमान स्थानीय ग्रामीणों के साथ पहाड़ की संस्कृति और परंपरा से रूबरू हो रहे हैं. वहीं, ग्रामीण महिलाओं के साथ खेतों में भी काम किया और कंडियो पर गोबर ढोते नजर आए. ऐसे में ग्रामीणों ने भी विदेशी मेहमानों को अपने रहन-सहन से भी रूबरू करवाया.

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details