उत्तरकाशी: जहां पूरे देश मे होली का त्योहार पूरे उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं पहाड़ों में भी होली के कई रूप देखने को मिले. उत्तराखंड में पहाड़ी संस्कृति के अनुरूप होली का त्योहार मनाया गया. उत्तरकाशी में विदेशी मेहमान भी होली के त्योहार पर पहाड़ी वाद्य यन्त्रों, गीतों और लोक नृत्यों पर जमकर झूमे. अमेरिका से आये विदेशी पर्यटकों ने ढोल, दमाऊ पर जमकर रासो तांदी नृत्य किया.
अस्सी गंगा घाटी के अगोड़ा गांव के प्रधान मुकेश पंवार ने बताया कि मंगलवार को अगोड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ विदेशी मेहमानों ने भी होली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया. अमेरिका से आये युवक-युवतियों ने ग्रामीण महिलाओं के साथ गांव के मुख्य चौक में ढोल दमाऊ की थाप पर रासो तांदी नृत्य किया. साथ ही पहाड़ की इस अनूठी संस्कृति को देख विदेशी मेहमान अभिभूत हुए.