उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांच साल के बच्चों ने फतह की 12500 फीट की केदारकांठा चोटी, बनाया नया रिकॉर्ड - Uttarkashi

नन्हें बच्चों ने की 12,500 फीट ऊंची चोटी फतह. इनके आगे एक और थी रूह कंपाने वाली ठंड और विषम परिस्थितियां के बीच बच्चों ने कमाल करके दिखाया है. चोटी फतह करने के दृढ़ फैसले के चलते इन पांच से सात साल के बीच के बच्चों ने नया रिकॉर्ड कायम किया है.

पांच साल के बच्चों ने फतह की 12500 फीट की केदारकांठा चोटी

By

Published : Apr 21, 2019, 8:58 AM IST

Updated : Apr 21, 2019, 2:51 PM IST

उत्तरकाशी: कहते हैं कुछ अलग कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती. मेहनत और लगन से इंसान हर मंजिल को आसानी से हासिल कर लेता है. ये चरितार्थ किया है पांच से सात के 13 छात्रों ने. इन जांबाज बच्चों ने हाल ही में 12,500 फीट ऊंचे पर्वत फतह किया है. ठंड और विषम परिस्थितियों के बीच इन नन्हें बच्चों ने नया कीर्तिमान हासिल किया है.

बच्चों ने फतह की 12500 फीट की केदारकांठा चोटी

दरअसल, ये 26 सदस्यीय ट्रैकिंग दल बेंगलूरू से उत्तरकाशी 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा चोटी फतह करने पहुंचे थे. इस दल में 13 व्यस्क और 13 बच्चों शामिल थे. इनकी उम्र भले ही महज 5 से 7 साल थी लेकिन हौसला था फौलादी. इतनी कम उम्र में चोंटी फतह करने वाला ये पहला दल बन गया है.

लोकल ट्रैकिंग कंपनी हिमालयन हायिकर्स के प्रबन्धक चैन सिंह रावत के नेतृत्व में इन बच्चों ने 7 फीट भारी बर्फ होने के बावजूद ट्रेक को पूरा किया. इन बच्चों के हौसलों का सभी ने लोहा माना और सौड़ गांव के ग्रामीणों ने होम स्टे में ठहराया. पारंपरिक ढोल-दमाऊ और लोकल व्यंजनों से साथ इन सभी का स्वागत किया गया.

Last Updated : Apr 21, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details